Published On: Wed, Jun 1st, 2016

बांग्लादेश: रेस्टोरेंट में फायरिंग, बंधक बनाए गये विदेशी

ढाका, जून 1, 2016: बांग्लादेश में आतंकी घटनायें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं| आज सुबह सुबह एक हिंदू पुजारी की हत्या की खबर से सन्न दुनिया बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले की खबर से फिर से हैरान हो गयी है|

ढाका के डिप्लोमेटिक ज़ोन में कुछ बंदूकधारियों ने कुछ विदेशी नागरिकों को बंधक भी बनाया है जो की बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशन इलाके में स्थित एक बेकरी में बैठे थे| करीब 60 लोग बंधक बनाए गये हैं और 4 पुलिस के जवान घायल हैं|

अभी तक कोई और सूचना नहीं मिली है पर हिंदू और बौध पुजारियों की हत्या के पीछे इस्लामिक स्टेट के होने की आशंका जताई जा रही है|

तसलीमा नसरीन ने कहा है की हमलावरों ने नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर कह कर हमला किया है|

इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गयी है| बांग्लादेश में कई ऐसी घटनायें हुई हैं जिसके कारण उसकी विश्व में बुरी छवि बन रही है| वहाँ की सरकार आतंकियों को रोकने में असफल सिसलिए साबित हो रही है क्यूंकी उसके पार कट्टरपंथियों से निबटने का कोई प्लान है ही नहीं|

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>