ढाका, जून 1, 2016: बांग्लादेश में आतंकी घटनायें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं| आज सुबह सुबह एक हिंदू पुजारी की हत्या की खबर से सन्न दुनिया बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले की खबर से फिर से हैरान हो गयी है|
ढाका के डिप्लोमेटिक ज़ोन में कुछ बंदूकधारियों ने कुछ विदेशी नागरिकों को बंधक भी बनाया है जो की बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशन इलाके में स्थित एक बेकरी में बैठे थे| करीब 60 लोग बंधक बनाए गये हैं और 4 पुलिस के जवान घायल हैं|
closely following situation in Bangladesh and thinking of all those impacted
— Senator Bob Casey (@SenBobCasey) July 1, 2016
अभी तक कोई और सूचना नहीं मिली है पर हिंदू और बौध पुजारियों की हत्या के पीछे इस्लामिक स्टेट के होने की आशंका जताई जा रही है|
तसलीमा नसरीन ने कहा है की हमलावरों ने नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर कह कर हमला किया है|
Islamic terrorists started shooting inside the Dhaka restaurant by saying Nara-e-Takbir Allahu Akbar.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 1, 2016
Terrorist attack now in a Dhaka restaurant. 20 foreigners held hostage inside. Several police officers wounded.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 1, 2016
इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गयी है| बांग्लादेश में कई ऐसी घटनायें हुई हैं जिसके कारण उसकी विश्व में बुरी छवि बन रही है| वहाँ की सरकार आतंकियों को रोकने में असफल सिसलिए साबित हो रही है क्यूंकी उसके पार कट्टरपंथियों से निबटने का कोई प्लान है ही नहीं|