प्रवीण तोगड़िया के भाई समेत तीन की हत्या से सनसनी
सूरत , मे 15, 2016: गुजरात के सूरत में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव और हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया के चचेरे भाई भरत तोगड़िया के साथ साथ 3 और लोगों की हत्या से लोगों में गुस्सा उमड़ पड़ा है।
अबी तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही साथ इस इलाके की सुरक्षाव्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
पुलिस जांच में लगी हुई है। गुजरात में भाजपा की सरकार है इसीलिए लोगों में इस बात का आश्चर्य भी है की कैसे किसी ने प्रवीण तोगड़िया जैसी बड़ी हस्ती के भाई पर हमला किया?
ये पूरी घटना सूरत के वराचा इलाके में हुई जहाँ कुछ हमलावरों ने भरत तोगड़िया और 2 अन्य लोगों को चाकू से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया| ये घटना क्यूँ अंजाम दी गयी? और इसके पीछे कौन कौन है, ये अभी तक पता नहीं लग पाया है| पर लोगों में गुस्सा उमड़ आया है क्यूंकी ये इलाक़ा काफ़ी सुरक्षित माना जात रहा है|
UPDATE: 3 people arrested in connection with murder of Pravin Togadia’s cousin brother Bharat Togadia and 2 others in Surat (Gujarat)
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
गुजरात से कॉंग्रेस एम एल ए शक्ति सिंह गोहिल ने इस पुर प्रकरण पर गुस्सा ज़ाहिर किया है|
भारत प्रफुल तोगड़िया के भाई थे जो की कॉंग्रेस में हैं और सूरत मुनिसिपल कॉर्पोरेशन में विपक्ष के नेता भी हैं| प्रवीण तोगड़िया ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है}
Shocking news from #Surat. Three men sitting in office murdered,1 injured. Lawlessness. Scary #GujaratModel @anandibenpatel wake up.
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) May 14, 2016