Published On: Fri, Jul 22nd, 2016

गोरखपुर दौरे पर पीएम मोदी, गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन, AIIMS का करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए।  यहां उन्होंने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।

 

पीएम ने यहां कहा कि  संतों ने समाज को एक महान परंपरा दी। उनके द्वार से कभी कोई भूखा नहीं जाता था। हमारे देश में ऐसे भी संत जो अपने भक्तों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे भी संत हैं, जो लोगों की सेवा के लिए स्वास्थ्य कैंप लगवाते हैं। कई संत पशुओं के लिए काम करते हैं।  इस देश को हजारों संतों ने आधुनिक बनाने में, संपन्न बनाने में, जन जन में उत्तम संस्कार लाने में अमह भूमिका निभा सकते हैं। यही बात देश को और महान बनाती है।

पीएम मोदी को आज AIIMS और एक खाद कारखाने का शिलान्यास करना है। साथ ही पीएम यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

पीएम के दौरे के मद्देनज़र यहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पीएम की सुरक्षा में 7,000 जवान तैनात होंगे। साथ ही 18 आईपीएस अफसर सुरक्षा पर नज़र रखेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी के दलित मोर्चे ने लोगों को फूल देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।