Published On: Fri, Jul 1st, 2016

बांग्‍लादेश में तीन युवकों ने बेरहमी से किया हिन्दू पुजारी का कत्ल

बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी की निर्दयता से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार को झेनाइदह जिले में घटी। वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्यामनंद दास (5०) उत्तर कसतसगरा गांव के राधा मदन गोपाल मंदिर में सुबह की पूजा की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से आए तीन हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला किया।

झेनाइदह जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेख अलताफ हुसैन ने कहा कि उनकी हत्या देश में हुई उन अन्य हत्यारों की तरह जान पड़ती है, जिनमें मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर्स, प्रकाशकों, लेखकों, हिंदू पुजारियों, बौद्ध भिक्षुओं, ईसाई पादरियों एवं विदेशियों को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस अधीक्षक ने एक महिला प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा कि हत्या सुबह करीब 5.2० बजे हुई। उन्होंने कहा, ‘‘श्यामनंद मंदिर के बाहर से पूजा के लिए फूल तोड़ रहे थे, उसी वक्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर उनके पास पहुंचे और उनकी हत्या कर दी।’’ एसपी ने कहा, ‘‘उन्होंने उनके सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए।’’

ऐसी ही एक घटना सात जून को उस वक्त सामने आई थी, जब हिंदू पुजारी आनंद गोपाल गांगुली (69) की झेनाइदह सदर के महीशडंगा गांव में हत्या कर दी गई थी। अमेरिका के निगरानी समूह एसआईटीई की ओर से कहा गया है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

Source: hindu priest hacked to death in bangladesh – LiveHindustan.com

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>