Published On: Tue, Jun 21st, 2016

कश्मीर में मनाया गया विश्व योग दिवस | Zee News Hindi

श्रीनगर : द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कश्मीर घाटी में मंगलवार को कई जगहों पर योग अभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य कार्यक्रम यहां मौलाना आजाद रोड पर उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के आधिकारिक आवास पर आयोजित किया गया जहां विधायकों समेत कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने कहा कि दो कार्यक्रम नेशनल कैडेट कार्प्स (एनसीसी) द्वारा विशेष रूप से लड़कियों की शाखा के लिए राजकीय विद्यालय कोठीबाग और राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाकदल में आयोजित किए गए।