बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, एक लाख भक्तों के जलार्पण की उम्मीद
देवघर के बाबा मंदिर में सावन की दूसरी सोमवरी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा नजर आया. सुबह 3.38 से ही जलार्पण शुरू हो गया.
बाबा मंदिर से 12 किमी. दूर सिंघवा नदी तक कतार पहुंची नजर आयी. भीड़ को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दूसरी सोमवारी पर करीब एक लाख भक्त बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
बदला मौसम का मिजाज
सुबह देवघर का मौसम गर्म था. गर्मी से राहत के लिए प्रशासन की ओर से कांवरिया रुट पर पानी का छिड़काव किया गया था. पर दोपहर से मौसम ने मिजाज बदला. आसमान में बादल छाए और झमाझम बारिश हुई. इस कारण भक्तों को गर्मी से निजात मिली.
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. डीसी अरवा राजकमल, और एसपी ए विजया लक्ष्मी खुद बाबा मंदिर की विधि-व्यवस्था संभाल रहे हैं. भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सभी निजी विद्यालयों में आज छुट्टी घोषित कर दी थी.
तिथि का विशेष संयोग
आज दूसरी सोमवारी के साथ तिथि के विशेष संयोग के कारण आज जलार्पण का विशेष महत्व रहा. तीर्थ पुरोहित पं.दुर्लभ मिश्रा के अनुसार आज सोमवार होने के साथ-साथ चतुर्दशी भी है और सावन माह की शिवरात्रि भी. जो श्रद्धालु इस दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग पर विधि विधान और पूजा-अर्चना करते हैं, उसे मनचाहा फल की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि आज अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है.