Published On: Sat, Jul 16th, 2016
Hindi | By

बुज़ुर्ग हिंदू को पाकिस्तान में रमज़ान में खाना खाने पर पीटा

घोटकी, जून 11, 2016: पाकिस्तान के सिंध के इलाक़े घोटकी में एक बुज़ुर्ग हिंदू को बुरी तरह से पीटा गया|

गोकल दास मीर हुसैन हैद्रानि ने सिर्फ़ इसीलिए मारा क्यूंकी ये बुज़ुर्ग  हिंदू अपने घर के बाहर इफ्तार होने से 40 मिनिट पहले ही चावल खा रहा था| मीर हुसैन पोलीस में है और उसकी बुज़ुर्ग हिंदू के खिलाफ इस हरकत से पाकिस्तान के हिंदू समुदाय में बेहद रोष है|

एस एस पी मसूर अहमद बंगश से हिंदू समुदाय ने इस पोलीस वाले के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है| पाकिस्तान में रमज़ान के दौरान बाकी समुदाय के लोगों की भी छुप कर ही खाना पड़ता है क्यूंकी ऐसा ना करने के प्रणाम घातक हो सकते हैं|

बुज़ुर्ग हिंदू गोकल दास की उम्र कई लोग 60 से उपर बता रहे हैं और कुछ ने ये भी कहा है की बुज़ुर्गों को वैसे भी रोज़ा रखने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकी उनकी तबीयत बिगड़ने का डर होता है|

परंतु पाकिस्तान के हालात अब ऐसे हो चुके हैं की इस तरह की आवाज़ अब सामने से नहीं उठाई जा सकतीं क्यूंकी वहाँ कट्टरवाद एक जानलेवा ज़हर की तरह फैल चुका है| यहाँ के अधिकतर नेता और आर्मी के लोग इन कट्टरवादियों पर धन और बल के लिए आश्रित हैं इसीलिए कोई भी कट्टरवाद को रोकने का समर्थन पूरी तौर पर नहीं कर सकता| कल ही एक महिला पत्रकार के साथ एक शो में हाथापाई तक करने की कोशिश की गयी क्यूंकी वो अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के समर्थन और कट्टरवाद के खिलाफ बेहद मुखर हो रही थी|

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर ज़्यादतियों की वजह से पाकिस्तान में हिंदू घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गये हैं| और सबसे कमाल की बात तो ये है, की पाकिस्तान के सिंध में जो पार्टी (पाकिस्तान पीपल्स पार्टी) राज कर रही है, उसको ‘सेक्युलर’ समझा जाता है|

भारत में अधिकतर लोगों को ये पता ही नहीं है की इसी सेक्युलर पार्टी (बेनज़ीर भुट्टो इसी पार्टी से थी) के राज में ही सबसे ज़्यादा हिंदुओं का जबरन धर्म-परिवर्तन कराया गया है| रिंकल कुमारी, और कई लड़कियाँ सिंध से गायब की गयी हैं|

खैर इस बुज़ुर्ग हिंदू को न्याय दिलाने के लिए फ़ेसबुक पर #JusticeForGokalDas  नाम से मुहिम चलाई जा रही है, आने वाले वक़्त में पता चल ही जाएगा की ये मुहिम कुछ कर भी पाती है या नहीं|

Source: बुज़ुर्ग हिंदू को पाकिस्तान में रमज़ान में खाना खाने पर पीटा

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>