Published On: Fri, Jul 1st, 2016

बलरामपुर में राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

राम जानकी मंदिर की खिड़की तोड़कर अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोर उठा ले गए। चोरी की घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझारी गांव में गुरुवार रात हुई।

महंत संत मुनेश्वरदास ने बताया कि वह शुक्रवार भोर में उठे तो मंदिर की खिड़की टूटी मिली। अंदर रखी भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां गायब थीं। मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिनका वजन लगभग 30 किलोग्राम है।

मूर्तियों की कीमत कई लाख रुपए बताई गई है। उतरौला के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह यादव ने बताया कि मुनेश्वरदास की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>