बिजनौर। प्रदेश हिन्दू युवा वाहिनी की बिजनौर इकाई ने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अय्यूब के विरुद्व कार्रवाही की मांग की है। रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ पर डा0 अय्यूब की ओर से आतंकवादी कहने की वाहिनी निंदा करती है।
कार्यकर्ताओं ने साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा कि कुछ लोग फेसबुक, व्हाट्सएप पर उल्टी सीधी सामग्री डालकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे है, ऐसे लोगो के खिलाफ भी प्रशासन कडी कार्रवाही करें ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ज्ञापन देने वालो में समीर शर्मा, शिवम चौधरी, सहदेव मलिक, अमन सक्सेना, नवदीप शर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।