Site icon Hinduism Now Global Press

मथुरा के राधारानी मंदिर में करंट से श्रद्धालु की मौत

बरसाना के राधारानी मंदिर में शुक्रवार सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में रखे कूलर में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। राधारानी मंदिर में शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे मंगला आरती के दौरान पंचामृत वितरण हो रहा था।

उसी दौरान ललितपुर जिले के थाना महरौली क्षेत्र के शिलावन गांव निवासी भगवान सिंह (50) पुत्र बाबूलाल भी प्रसाद के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा था। मंदिर परिसर के कोने में उसके समीप ही कूलर रखा था, जिसमें करंट आने से भगवान सिंह चिपक गया।

आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे कूलर से छुड़ाने का प्रयास किया। जब तक बिजली सप्लाई काटी जाती, भगवान सिंह की मौत हो गई। बरसाना पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। भगवान सिंह बरसाना में ही रहकर परिवार पाल रहा था। वह छाजूराम के बगीचे में रोटी बनाता था

Exit mobile version