सिन्हा ने बताया कि यह सुविधा देश में प्रधान डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है और इसे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईपोस्टऑफिस डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है। ऑनलाइन लागत में स्पीड पोस्ट प्रभार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेष से 200 मिली गंगाजल डाकघर काउंटर पर 15 रुपये में और ऑनलाइन 101 रुपये में उपलब्ध है। घर पर इसे पहुंचाने में लागत 28 रुपये आएगी। ऋषिकेष से 500 मिली गंगाजल डाकघर काउंटर पर 22 रुपये में और ऑनलाइन 151 रुपये में उपलब्ध है। घर पर इसे पहुंचाने में लागत 38 रुपये आएगी। गंगोत्री से 200 मिली गंगाजल डाकघर काउंटर पर 25 रुपये में और ऑनलाइन 101 रुपये में उपलब्ध है। घर पर इसे पहुंचाने में लागत 38 रूपये आएगी। गंगोत्री से 500 मिली गंगाजल डाकघर काउंटर पर 35 रुपये में और ऑनलाइन 151 रूपये में उपलब्ध है। घर पर इसे पहुंचाने में लागत 51 रुपये आएगी।
सिन्हा के अनुसार, घर पर वितरण से तात्पर्य यह है कि ग्राहक निकटतम डाकघर में ऑर्डर कर सकता है और गंगाजल की सुपुर्दगी उसके घर पर कर दी जाती हैं। लागत में स्पीड पोस्ट प्रभार शामिल नहीं है।