तमिलनाडु के विरूधुनगर जिले में चोरी का एक विचित्र मामला सामने आया है। मरियम्मन मंदिर कॉम्प्लेक्स में घुसे चोरों ने चढ़ावे के 800 किलोग्राम बाल चुरा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि उन लोगों ने प्राचीन मंदिर के सोने, चांदी या नकद को छुआ तक नहीं।
बताया जाता है कि उन बालों की बोली लगने वाली थी।
आपको बता दें कि यहां पर आने वाले श्रद्धालु अपना मुंडन कराते हैं और चढ़ावे में बाल अर्पित करते हैं। मंदिरों से ऐसे बाल खासतौर से तिरूपति से यूरोपीय और एशियाई देशों में बीग बनाने के लिए भेजे जाते हैं।
तिरूपति में चढ़ाए जाने वाले बालों की ऑनलाइन बोली लगती है। लेकिन राज्य के अन्य मंदिर अभी भी बोली लगाने के पारंपरिक प्रक्रिया को ही अपनाते हैं।
चुराए गए 800 किलोग्राम बाल की कीमत 45 लाख रुपये है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वह शुक्रवार सुबह मंदिर गया तो चोरी की बात सामने आई। उसने बताया कि उन बालों को पिछले तीन साल से एकत्रित किया जा रहा था। तीन साल पहले बालों की बोली लगी थी, जिससे मंदिर को 3 करोड़ 33 लाख रुपये मिले थे।