Site icon Hinduism Now Global Press

ऑनलाइन के साथ काउंटर से भी मिलेगा विश्वनाथ मंदिर की आरती का टिकट

काशी विश्वनाथ मंदिर की आरती और अभिषेक का टिकट अब ऑनलाइन के साथ काउंटर से भी खरीदा जा सकेगा। मंदिर प्रबंधन ज्ञानवापी पर टिकट काउंटर लगाएगा। इसके साथ ही आनलाइन व्यवस्था को भी थोड़ा दुरुस्त किया जा रहा है। एक जुलाई से मंगला आरती का टिकट ऑनलाइन होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी।

कई को बिना दर्शन किए वापस लौटना पड़ा था। पहले मंदिर परिसर में बने बैंक काउंटर से टिकट लेने के लिए श्रद्धालु का बैंक अकाउंट होना और उनके पास मोबाइल फोन जरूरी था। लेकिन मंदिर में मोबाइल का प्रवेश वर्जित होने के कारण ओटीपी पासवर्ड नहीं मिल पाता था और श्रद्धालु निराश लौट जाते थे।

इसके अलावा ऑनलाइन टिकट वही ले पाते थे जिनका बैंक खाता है। नई व्यवस्था के तहत नकद भुगतान लेकर मंदिर प्रशासन टिकट उपलब्ध करा देगा। इसके अलावा मंगला आरती के साथ-साथ अन्य अभिषेक के लिए भी टिकट मिलने लगेगा।

Exit mobile version