वाराणसी.सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में चारों तरफ हर-हर महादेव, बोल बम का उद्घोष। शिवायलों में शिवभक्तों का लगा रेला। सुबह नौ बजे तक 50 हजार से अधिक ने श्री काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक। परंपरागत रूप से निकला यदुवंशियों का काफिला बाबा के जलाभिषेक को। नीलकंठ द्वार पर यदुवंशियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सारनाथ के सारंगनाथ महादेव,कैथी मार्कण्डेय महादेव , रामेश्वर महादेव मन्दिरसमेत जिले के तमाम शिवालयो में आस्था का सैलाब। शिवालयों के आस-पास मेले का माहौल। रविवार रात से ही लग गई थी श्रद्धालुओं की कतार। इलाहाबाद संगम से जल लेकर हजारों कांवरिये वाराणसी पहुँचे।
150से अधिक डाक बम भी लगातार दौड़ते काशी पहुँचे और किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक सुबह नौ बजे तक 50हजार से अधिक दर्शनार्थी कर चुके थे श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन।